रायपुर ब्लॉगर मीट : कुछ रोचक अनुभव - १

ज्ञान दत्त जी से कभी आमने-सामने मुलाक़ात नहीं हुयी है और न ही टेलीफोन पर बातचीत पर उन्हें पढ़ने के बाद मै इतना कुछ जान गया हूं कि लगता है, जब हम मिलेंगे तो हमें औपचारिक परिचय की जरूरत ही नहीं पड़ेगी| हम बहुत से ब्लॉग पढ़ते है पर जरुरी नहीं है कि सभी में टिप्पणी करें| बिलासपुर के ब्लॉगर अंकुर का मैं सदा से फैन रहा पर यह बात उन्हें कभी बतायी नहीं| उनकी पोस्टो को पढ़ता रहा| पर वे शायद इससे अनजान रहे| बहुत पहले जब एक बार संजीव जी राज्य के ब्लागरो की सूची बना रहे थे तो उनका नाम छूट गया था| उस समय टिप्पणी के रूप में मैंने उनका नाम सुझाया था|

रायपुर ब्लागर मीट में जब महेश सिन्हा जी ने उनसे परिचय कराया तो ऐसा लगा कि हम वर्षों से मिलते रहे है| और यह सच भी था क्योकि मै उन्हें लगातार पढ़ रहा था| इस युवा ब्लॉगर से बहुत उम्मीदें है| मीट के बाद मै उनसे मिलना चाहता था पर यह संभव नहीं हो सका|

मीट में अगर मंच को हटाकर एक गोल घेरे में हम ब्लॉगर बैठते तो ज्यादा अच्छे से चर्चा हो पाती| सारी औपचारिकताएं एक तरफ हो जाती और सारे ब्लॉगर दूसरी तरफ|

खैर, दर्शक की तरह बैठकर प्रतिक्रिया देना आसान है| आयोजको ने निश्चित ही रात-दिन एक किया होगा इस आयोजन के लिए| (क्रमश:)

Comments

रायपुर ब्लागर मीट के बारे में पहली बार अंतरंग रिपोर्ट मिली। धन्यवाद।
agli kisht ka intejar hai sir jee
ghughutibasuti said…
This comment has been removed by the author.

Popular posts from this blog

अच्छे-बुरे भालू, लिंग से बना कामोत्तेजक तेल और निराधार दावे

World Literature on Medicinal Plants from Pankaj Oudhia’s Medicinal Plant Database -719

स्त्री रोग, रोहिना और “ट्री शेड थेरेपी”