अन्ध-विश्वास के साथ मेरी जंग : कुछ अनुभव -17

अन्ध-विश्वास के साथ मेरी जंग : कुछ अनुभव -17
- पंकज अवधिया
आई.आई.टी., खडगपुर से तकनीकी सहायक का साक्षात्कार देकर लौटते हुये मै ट्रेन मे रिजर्वेशन की तलाश मे भटक रहा था। ट्रेन मे तिल रखने तक की जगह नही थी। थकहार कर मै टायलेट के पास बैठे अपने ही जैसे यात्रियो के साथ बैठ गया। एक सहयात्री समय काटने के लिये लोगो का हाथ देख रहा था और विस्तार से सब कुछ बता रहा था। पास बैठे पिता-पुत्र की बारी आयी। पुत्र का हाथ देखते ही उसके माथे पर चिंता की लकीर उभर आयी। वह कुछ नही बोला। पिता को आशंका हुयी। वह पुत्र के बारे मे जानने व्यग्र हो उठा। एक कोने मे ले जाकर उस सहयात्री ने धीरे से बताया कि आपके पुत्र के हाथ को देखकर लगता है कि इसका कुछ समय पहले किसी से झग़डा हुआ है और ऐसा भी लगता है कि यह मर्डर करके भागा है। मै ने सोचा अब तो उस ज्योतिषी की खैर नही। ऐसा पिटेगा कि दम निकल जायेगा। पर हुआ उल्टा। पिता उनके पैरो मे गिर गया और बताया कि बिहार मे दोस्तो के साथ किसी झग़डे मे इन सब से किसी की हत्या हो गयी। कैसे भी मैने अपने बेटे को निकाला है। अब इसे मुम्बई ले जा रहा हूँ ताकि कुछ काम सीखने के बाद खाडी के देशो मे नौकरी मिल सके। मेरे आश्चर्य का ठिकाना नही रहा। मैने बहुत बार भविष्य़वाणियो के बारे मे सुना और पढा था पर उन्हे सच होते इतने करीब से नही देखा था।
उस ज्योतिषी के दिव्य ज्ञान ने मुझे प्रेरित किया कि मै इस प्राचीन विज्ञान का विस्तार से अध्ययन करुँ। मैने ढेरो पुस्तके खरीदी पर बिना गुरु के सही ज्ञान नही प्राप्त कर सका। बाद मे जब मैने अन्ध-विश्वास हटाने वाली संस्था की सदस्यता ली तो ऐसे अभियानो मे जाने मिला जो ज्योतिषियो के खिलाफ थे। जब भी हमे अखबारो मे किसी ज्योतिषी का विज्ञापन दिखता हम उसके ठिकने पर पहुँच जाते। उल्टे-सीधे सवाल पूछकर उसका माखौल उडाते और फिर जब वह डरकर चला जाता तो वापस लौटकर अखबारो मे खबर छपवाते कि अन्ध-विश्वास नही चलेगा। अखबार ऐसी खबरे सुर्खियो मे छापते और इन खबरो मे अपना नाम देखकर हमारा सीना चौडा हो जाता। हम फिर नये मुर्गे की तलाश मे जुट जाते। कुछ समय तक यह सिलसिला चला फिर यह बात साफ होने लगी कि भगाये गये ज्योतिष दूसरे दिन वापस आ जाते थे। फिर उनके खिलाफ कोई अभियान नही होता था। इसी तरह जो शहर के ज्योतिषी थे उन्हे रोकने की हिम्मत किसी मे नही थी। घर के सदस्य और रिश्तेदार जब पंडित जी के पास जाते या पिताजी पंचाँग के अनुसार खेती करते तो बडा ही विचित्र लगता था। मन कचोटता था कि एक ओर हम इसे अन्ध-विश्वास कहकर लोगो की रोजी-रोटी छिन रहे है दूसरी ओर खुद हमारा समाज इसके आगे नत-मस्तक है। शादी-विवाह जैसे मामलो के लिये संस्था के सदस्यो को भी ज्योतिषीयो के पास जाना पडता था जिसका लाभ लेकर वे खुलेआम हमारा माखौल उडाते कि हमारे सदस्य कैसे इस विज्ञान पर विश्वास करते है। धीरे-धीरे समझ विकसित हुयी और जब एक ज्योतिष सम्मेलन मे दुनिया भर से आये विद्वानो से मिलवाने मेरे पारिवारिक मित्र मुझे जबरदस्ती ले गये तो मेरी आँखे खुली। मैने ज्योतिष को एक समृद्ध पारम्परिक ज्ञान की तरह पाया। उन्ही विद्वानो से पता चला कि कैसे भारतीय ज्योतिष के आगे सारी दुनिया नतमस्तक है। उसके बाद से मैने ज्योतिषीयो को पकडने के अभियान मे न जाने का निश्चय किया। सदस्यो ने पूछा तो मैने साफ-साफ हकीकत कह दी। कुछ ने समर्थन किया जबकि कुछ ने कहा कि हम ढोंगियो को पकडते है और हमारा इस विज्ञान से कोई बैर नही है। फिर भी मेरे प्रश्न अनुत्तरित थे। जब हममे से किसी ने इस विज्ञान को पढा नही, जाना नही तो कैसे हम यह तय करते है कि जिस पर हम कार्यवाही कर रहे है वह कितने पानी मे है?
कुछ वर्षो पहले एक ऐसे हस्तरेखा विशेषज्ञ से मिलने का अबसर मिला जो लोगो को टीवी पर या मंच से सुनकर उनकी हू-बहू हस्तरेखाए बना देता है। हस्तरेखा से लोगो के बारे मे बताना तो ठीक है पर लोगो को सुनकर भला कैसे कोई हस्तरेखा बना सकता है? यह विशेषज्ञ अपनी मर्जी से ही व्यक्ति का चुनाव करता है और इस ज्ञान से अर्थ लाभ नही करता है। वह इसके प्रदर्शन के भी खिलाफ है। मुझे पता है कि यदि वह इस ज्ञान के साथ बाजार मे आये तो उसे लोगो के सिर आँखो मे बैठने मे जरा भी देर नही लगेगी। डिस्कवरी चैनल मे एक बार एक फिल्म आ रही थी जिसमे बताया गया था कि शीत युद्ध के दिनो मे अमेरीकी सेना ने एक ऐसे लोगो की टोली बनायी थी जो कल्पना के सहारे एक बन्द कमरे मे बैठकर दुश्मनो के बारे मे विशिष्ट जानकारी देते थे। आज ऐसी कोई बात भारत मे करे तो हमारा आधुनिक समाज इसे अन्ध-विश्वास घोषित करने मे जरा भी देर नही करेगा। इसी तरह की सोच ने आज भारतीय पारम्परिक ज्ञान को उसके अपने घर मे बेसहारा कर दिया है।
मै ज्योतिष को विज्ञान मानता हूँ। आम तौर पर ज्योतिषीयो द्वारा की जाने वाली भविष्यवाणियो पर तरह-तरह के सवाल किये जाते है। ये भविष्य़वाणियाँ व्यवसायिक ज्योतिष से जुडे लोग अर्थार्जन के लिये करते है। इसी आधार पर ज्योतिष के विज्ञान होने पर सन्देह किया जाता है। लोगो के इस तर्क को सुनकर मुझे बरबस ही एक और विज्ञान की याद आ जाती है। वह है हम सब का प्यारा मौसम विज्ञान जिसकी भविष्य़वाणियाँ शायद की कभी सही होती है। शहर से लेकर गाँवो तक सब जानते है इस विज्ञान को और इसकी उल्टी भविष्य़वाणियो को। पर फिर भी कोई इसे ज्योतिष की तरह कटघरे मे खडा नही करता। देश मे इस विज्ञान के विकास के लिये अरबो खर्च किये जा रहे है। इसका एक प्रतिशत भी भारतीय ज्योतिष के उत्थान मे खर्च किया जाता तो इसे नया जीवन मिल जाता।
कुछ वर्षो पहले एक किसान की हवाले से यह जानकारी स्थानीय अखबार मे छपी कि इस बार मछरिया नामक खरपतवार की संख्या को देखकर लगता है कि बारिश कम होगी। जैसी कि उम्मीद थी दूसरे ही दिन इसे अन्ध-विश्वास बताते हुये एक समाचार छप गया। किसान ने ठान लिया कि चुप रहने मे ही भलाई है। उस साल सचमुच बारिश कम हुयी। ऐसे ही वनस्पतियो और पशुओ के व्यवहार से मौसम की परम्परागत भविष्य़वाणी का विज्ञान अपने देश मे समृद्ध है। मौसम विज्ञानी इसे महत्व नही देते है पर जानकारी मिलने पर इस पर शोध-पत्र तैयार कर विदेशो मे प्रस्तुत करने का अवसर भी नही छोडते है। किसानो के पारम्परिक ज्ञान पर वाह-वाही लूटकर अवार्ड भी पा जाते है।
कौआ-कैनी नामक खरपतवार जो कि बरसात मे खेतो मे उगता है, के फूलो को बन्द होता देखकर किसान यह पूर्वानुमान लगा लेते है कि मौसम बिगडने वाला है। इसी तरह सर्दियो मे उगने वाले कृष्णनील नामक खरपतवारो के फूलो से भी ऐसी ही जानकारी एकत्र की जाती है। मैने अपने सर्वेक्ष्णो के माध्यम से अब तक ऐसी 20,000 से अधिक पारम्परिक विधियो का दस्तावेजीकरण किया है। अब भी यह सागर मे एक बूँद के समान है।
मुझे कभी-कभी लगता है कि पारम्परिक भारतीय ज्ञान की रक्षा के लिये और परम्पराओ और संस्कारो को नयी पीढी तक पहुँचाने के लिये लोगो को जोडकर एक ऐसा संगठन बनाऊँ जो इस विषय मे उपलब्ध तमाम जानकारियो को आम लोग तक तो पहुँचाये ही साथ ही इन्हे अन्ध-विश्वास बताकर अपनी दुकान चलाने वाले तथाकथित समाजसेवियो के खिलाफ भी आवाज उठाये। आखिर भारत मे रहकर उसकी परम्पराओ और संस्कारो को गलत ठहराना किसी अपराध से कम नही है। (क्रमश:)
(लेखक कृषि वैज्ञानिक है और वनौषधीयो से सम्बन्धित पारम्परिक ज्ञान के दस्तावेजीकरण मे जुटे हुये है।)
© सर्वाधिकार सुरक्षित

Updated Information and Links on March 03, 2012

New Links



Related Topics in Pankaj Oudhia’s Medicinal Plant Database at http://www.pankajoudhia.com



Xeromphis spinosa as important Allelopathic ingredient (Based on Traditional Allelopathic Knowledge) to enrich medicinal plants of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Narsal Toxicity (Research Documents on Safety of Ayurvedic Medicines used for Cancer Complications),
Ximenia americana as important Allelopathic ingredient (Based on Traditional Allelopathic Knowledge) to enrich medicinal plants of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nashpati Toxicity (Research Documents on Safety of Ayurvedic Medicines used for Cancer Complications),
Xylocarpus granatum as important Allelopathic ingredient (Based on Traditional Allelopathic Knowledge) to enrich medicinal plants of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Naval susrini Toxicity (Research Documents on Safety of Ayurvedic Medicines used for Cancer Complications),
Xylopia parvifolia as important Allelopathic ingredient (Based on Traditional Allelopathic Knowledge) to enrich medicinal plants of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Neem Chameli Toxicity (Research Documents on Safety of Ayurvedic Medicines used for Cancer Complications),
Xylosma longifolium as important Allelopathic ingredient (Based on Traditional Allelopathic Knowledge) to enrich medicinal plants of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Neimal Toxicity (Research Documents on Safety of Ayurvedic Medicines used for Cancer Complications),
Xyris pauciflora as important Allelopathic ingredient (Based on Traditional Allelopathic Knowledge) to enrich medicinal plants of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nelmal Toxicity (Research Documents on Safety of Ayurvedic Medicines used for Cancer Complications),
Youngia japonica as important Allelopathic ingredient (Based on Traditional Allelopathic Knowledge) to enrich medicinal plants of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nepal mimb Toxicity (Research Documents on Safety of Ayurvedic Medicines used for Cancer Complications),
Yucca gloriosa as important Allelopathic ingredient (Based on Traditional Allelopathic Knowledge) to enrich medicinal plants of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Newarpati Toxicity (Research Documents on Safety of Ayurvedic Medicines used for Cancer Complications),
Zantedeschia aethiopica as important Allelopathic ingredient (Based on Traditional Allelopathic Knowledge) to enrich medicinal plants of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nil Toxicity (Research Documents on Safety of Ayurvedic Medicines used for Cancer Complications),
Zanthoxylum limonella as important Allelopathic ingredient (Based on Traditional Allelopathic Knowledge) to enrich medicinal plants of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nili-naragandi Toxicity (Research Documents on Safety of Ayurvedic Medicines used for Cancer Complications),

Comments

Popular posts from this blog

अच्छे-बुरे भालू, लिंग से बना कामोत्तेजक तेल और निराधार दावे

World Literature on Medicinal Plants from Pankaj Oudhia’s Medicinal Plant Database -719

स्त्री रोग, रोहिना और “ट्री शेड थेरेपी”