Posts

Showing posts from November, 2010

बिना फटी बारूदी सुरंगों का पता लगा सकती है छग की वनस्पतियाँ

बिना फटी बारूदी सुरंगों का पता लगा सकती है छग की वनस्पतियाँ * सामरिक महत्त्व की वनस्पतियों पर वैज्ञानिक रपट *भारतीय सेना के लिए मददगार सिद्ध हो सकती है दुनिया भर में प्रतिवर्ष हजारों जानें बारूदी सुरंगों के कारण जाती है| एक अनुमान के अनुसार दुनिया भर में एक अरब से अधिक बिना फटी बारूदी सुरंगे मौजूद हैं| इन बिना फटी बारूदी सुरंगों का पता लगाने में छत्तीसगढ़ की औषधीय वनस्पतियाँ अहम भूमिका निभा सकती है| राज्य में औषधीय वनस्पतियों से सम्बंधित पारंपरिक चिकित्सकीय ज्ञान का दस्तावेजीकरण कर रहे वनौषधी विशेषज्ञ पंकज अवधिया ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए नवभारत के माध्यम से बताया कि डेनमार्क के वैज्ञानिकों ने थेल क्रेस नामक वनस्पति की एक ऐसी किस्म विकसित की है जिसे प्रभावित स्थान पर उगाने से बारूदी सुरंग वाले स्थान की वनस्पति की पत्तियों का रंग हरे के स्थान पर लाल हो जाता है| ये वनस्पति मिट्टी में होने वाले परिवर्तन के लिए अति संवेदी होती हैं| छत्तीसगढ़ में अब तक पन्द्रह से अधिक ऐसी वनस्पतियों की पहचान की जा चुकी है जो थेल क्रेस की तरह ही अतिसंवेदी है| वन सिलयारी, गुडरिया, गुड्रू आदि स्था...