Posts

Showing posts with the label Fukushima

सावधान हो जाइए कि अब जापान का घातक रेडीयेशन आपकी दहलीज तक पहुंच रहा है

सावधान हो जाइए कि अब जापान का घातक रेडीयेशन आपकी दहलीज तक पहुंच रहा है -पंकज अवधिया जापान के फुकिशीमा संयंत्र से निकला रेडीयेशन (विकिरण) अब हजारों मील दूर कैलिफोर्निया तक पहुंच चुका है| रूस में इस रेडीयेशन से समुद्र में मछलियों के मरने की खबरें आ रही हैं| कैलिफोर्निया से हाल ही में रायपुर आये मित्र बताते हैं कि ऐसा बताया जा रहा है कि रेडीयेशन बहुत कम मात्रा में वहां पहुंचा है फिर भी हम नजर रखे हुए हैं| इस पर चर्चा कर रहे हैं और जितना सम्भव हो सके बारिश में भीगने से बच रहे हैं| इस बारिश से मुझे हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुयी हल्की बारिश की याद आ गयी है| जब रेडीयेशन हजारों मील की दूरी तय कर सकता है तो जरुर यह हमारी दहलीज तक पहुंच चुका होगा और हमे बीमार करने की तैयारी कर रहा होगा| दुनिया भर के देश रेडीयेशन की मात्रा की पल पल में जांच कर रहे हैं| भारत में एक भी खबर ऐसी नही मिलती जिसमे हमारे तथाकथित जागरूक वैज्ञानिकों को ऐसा कुछ करते देखा गया हो| सारा देश या तो दिल्ली में चल रहे अंतहीन राजनीतिक ड्रामे में मशगूल है या फिर क्रिकेट के नश...