अन्ध-विश्वास के साथ मेरी जंग : कुछ अनुभव -60
अन्ध-विश्वास के साथ मेरी जंग : कुछ अनुभव -60 - पंकज अवधिया आज दुनिया भर मे जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेट चेंज) की चर्चाए हो रही है। वैज्ञानिक रोज ऐसे उदाहरण प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे है जिससे आम लोगो को विश्वास हो जाये कि हाँ, सचमुच जलवायु परिवर्तन हो रहा है। जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेट चेंज) हो रहा है, ये सभी महसूस करते है। यह अभी कुछ वर्षो से नही बल्कि बहुत पहले से हो रहा है क्योकि लम्बे समय से मनुष्य अपनी गतिविधियो से माँ प्रकृति को नुकसान पहुँचा रहा है। यह अलग बात है कि अचानक से शोर हुआ है जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेट चेंज) पर और यदि यह कुछ समय का शोर है तो जल्दी ही यह थम जायेगा और नये नारो के साथ हमारे वैज्ञानिक सामने आ जायेंगे। यदि जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेट चेंज) पर सचमुच काम करना है तो एक लम्बे समय के लिये योजना बनानी होगी और जमीनी स्तर पर काम करना होगा। जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेट चेंज) से हमारे देश की पारम्परिक चिकित्सा भी अछूती नही है। कैसे जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेट चेंज) हमारी पारम्परिक चिकित्सा को प्रभावित कर रहा ...