Posts

Showing posts with the label TKDL

अन्ध-विश्वास के साथ मेरी जंग : कुछ अनुभव -92

अन्ध-विश्वास के साथ मेरी जंग : कुछ अनुभव -92 - पंकज अवधिया छत्तीसगढ अपने तालाबो के लिये पूरी दुनिया मे जाना जाता है। मुझे याद आता है कि जब मैने वनस्पतियो से सम्बन्धित पारम्परिक चिकित्सकीय़ ज्ञान का दस्तावेजीकरण आरम्भ किया था तब से ही मै प्रदेश के अलग-अलग तालाबो के जल और उनके औषधीय गुणो के बारे मे जानकारी एकत्र करता रहा। मैने प्रदेश के जल स्त्रोतो से सम्बन्धित पारम्परिक चिकित्सकीय़ ज्ञान पर काफी कुछ लिखा है। मुझे याद आता है कि कुछ वर्ष पहले राजधानी रायपुर के समीप स्थित आरंग नगर के पास रसनी के दो तालाबो से मैने बडी मात्रा मे जल एकत्र किया था और वहाँ से सैकडो किलोमीटर दूर पारम्परिक चिकित्सको के पास बतौर उपहार पहुँचाया था। रसनी के तालाब सडक के बायी और दायी ओर है। इन तालाबो के विषय मे बताया जाता है कि ये कभी नही सूखते। मैने हमेशा इनमे पानी देखा है। यहाँ के लोग भले ही इसे साधारण तालाब माने पर दूर-दूर के पारम्परिक चिकित्सक इसके जल को रोग विशेष मे उपयोगी मानते रहे है। वे रोगियो को न केवल इसमे स्नान करने को कहते है बल्कि जल के प्...