पुलिस करवाये शिकार और पुलिस ही पाये पुरुस्कार
पुलिस करवाये शिकार और पुलिस ही पाये पुरुस्कार (मेरी कान्हा यात्रा-16) - पंकज अवधिया कान्हा नेशनल पार्क के बालाघाट वाले क्षेत्र मे बाघ और तेन्दुओ के शिकार से सम्बन्धित एक सनसनीखेज खुलासा हाल ही मे मेल टुडे ने किया था। खुलासे के अनुसार पुलिस इस गोरखधन्धे मे शामिल थी। पुलिस स्थानीय व्यक्ति को पाँच हजार रुपये देकर पार्क के अन्दर छोटे जानवरो को मारकर उसके शरीर पर जहर छिडककर रखने के लिये कहती थी। जब इस जहर युक्त प्राणी को खाने के बाद बाघ या तेन्दुए मर जाते थे तो स्थानीय व्यक्तियो द्वारा ही खाल निकाल ली जाती थी। इस खाल की “जब्ती” बनाकर पुलिस वाले इसे वन विभाग के सामने प्रस्तुत कर देते थे। वन विभाग़ खाल जब्त करने वालो को पच्चीस हजार रुपयो का इनाम देता है। इस तरह पुलिस वाले प्रति शिकार बीस हजार रुपये कमा लेते थे। मुझे यकीन है कि आपने यह खबर नही पढी होगी। जिस खबर से दिल्ली मे बैठे योजनाकारो को हिल जाना चाहिये, वह हाशिये मे रह गयी। बात आयी-गयी हो गयी और कौन जाने यह खेल अब भी जारी हो? मैने अपनी कान्हा यात्रा के दौरान इस खबर पर लोगो की राय जाननी चाही तो मिश्रित प्रतिक्रियाए मिली। इक्के-दु...