अन्ध-विश्वास के साथ मेरी जंग : कुछ अनुभव -108
अन्ध-विश्वास के साथ मेरी जंग : कुछ अनुभव -108 - पंकज अवधिया क्या पानी भी कभी किसी के लिये अभिशाप बन सकता है? इसका जवाब हाँ मे है। दुनिया मे ऐसे गिने चुने लोग होते है जिन्हे “एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया” नामक बीमारी होती है। ये लोग पानी पी सकते है बिना किसी मुश्किल के पर जब पानी से नहाने की कोशिश करते है तो इनके शरीर मे शीत-पित्ती की तरह चकत्ते पड जाते है। 1964 मे सबसे पहली बार इस अजब बीमारी के बारे मे पता चला था। दिसम्बर, 2008 मे न्यू साइंटिस्ट नामक प्रतिष्ठित चिकित्सा पत्रिका ने सात ऐसे रहस्यमय मामलो की पडताल की जिसमे विषय मे आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के पास कोई ठोस जवाब नही है। “सेवन अनसाल्वड मेडीकल मिस्टरीज” के विषय मे आप इस कडी पर जाकर पढ सकते है । इस कडी मे आपको छत्तीसगढ के सम्बन्ध मे कुछ नही मिलेगा पर इस रहस्यमय मामले का सम्बन्ध छत्तीसगढ मे जुडता है। जैसा कि आप जानते है कि अपने वानस्पतिक सर्वेक्षणो के दौरान मै पारम्परिक चिकित्सको से मिलता रहता हूँ। उनसे अलग-अलग विषयो पर चर्चा होती रहती है पर बहुत से ऐसे अनसुलझे और ...