कान्हा की हवा बिगाडता एलर्जी वीड
कान्हा की हवा बिगाडता एलर्जी वीड (मेरी कान्हा यात्रा-3) - पंकज अवधिया नाना प्रकार की एलर्जी के शिकार लोगो को आमतौर पर चिकित्सक हवा बदलने की सलाह देते है। देश भर के बहुत से चिकित्सक रोगियो को कान्हा नेशनल पार्क जैसे स्थानो मे जाने की सलाह देते है। इसमे कोई शक नही है कि यह पार्क मनवजनित प्रदूषणो से काफी हद तक मुक्त है। यहाँ आते ही शरीर स्फूर्ति से भर जाता है। नसो मे नयी ऊर्जा का संचार होने लगता पर यह भी नग्न सत्य है कि एलर्जी फैलाने वाली गाजर घास (पार्थेनियम हिस्टेरोफोरस) यहाँ अपना साम्राज्य जमाये हुये है। अपनी यात्रा के दौरान मै पन्द्रह से अधिक होटलो और रिसोर्ट मे गया और सभी जगह मैने बागीचे मे गाजर घास का प्रकोप देखा। भरी गर्मी मे यह हालात है तो पता नही साल के बाकी महिनो मे क्या होता होगा। आस-पास के गाँवो मे पूछताछ करने पर पता चला कि गाजर घास का प्रकोप पिछले कुछ समय से बढा है। पार्क के अन्दर सफारी के दौरान मैने साथ चल रहे गाइड से गाजर घास के बारे मे पूछा तो उसने कहा कि यह नाम वह पहली बार सुन रहा है। पार्क के अन्दर मुझे उसकी अधिक संख्या नही दिखायी दी। मै सडक के आस-पास क...