Posts

Showing posts from July, 2020

Consultation in Corona Period-14

Consultation in Corona Period-14 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "गर्दन से लेकर कमर तक पूरे शरीर में ऐसी जलन होती है जैसे कि मानो किसी ने गरम अंगारे भर दिए हो।" लंदन का मेरा डॉक्टर मित्र अपनी मां का हाल बता रहा था।  उसने बताया कि उसकी मां बड़ी मुश्किल से कोरोनावायरस से बची है और उससे उबरने के बाद उनकी हालत बहुत नाजुक है।  उन्हें कई तरह की बीमारियां हैं जिनके लिए 14 से अधिक दवाएं 1 दिन में उन्हें लेनी पड़ती है पर सबसे बड़ी समस्या जलन की है जो किसी भी दवा से ठीक नहीं हो रही है। लंदन का यह डॉक्टर मित्र मुझे कुछ वर्षों पहले कोलकाता में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मिला था जहां हम दोनों अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित थे। उसे भारतीय पारंपरिक चिकित्सकीय ज्ञान में गहरी गहरी रुचि थी।  सम्मेलन के बाद वह 1 हफ्ते तक मेरे साथ रहा और मेरे कार्यों को करीब से देखा।  उसके बाद से हम लोगों के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है।  लंदन में उसके पास जब ऐसे केस आते हैं जिनका कोई इलाज नहीं होता है तब उन्हें मेरे पास भेज देता हैं और पूरे समय इन केसों में रुचि भी लेता है। इस बार उसने अपनी मां की बि...

Consultation in Corona Period-7

Consultation in Corona Period-7 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "पिता जी, आपको अखबारों में छपने वाले लेखों के माध्यम से जानते हैं। वे जाने-माने पारंपरिक चिकित्सक है और पीढ़ियों से हमारा परिवार पारंपरिक चिकित्सा करता आया है। मेरे पिताजी ने कोरोना के लिए एक कारगर फार्मूला बनाया है पर उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे इसे किसे दिखाएं ताकि यह आम जनता के लिए काम आ सके। इसीलिए उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं यह फार्मूला आपके पास भेजूं ताकि आप इसकी परीक्षा कर ले और अपने माध्यम से सरकार तक पहुंचा दें।" व्हाट्सएप में जब यह संदेश मिला तो मैंने उनसे स्पष्ट शब्दों में कहा कि आप मुझे किसी भी प्रकार का फार्मूला न भेजें बल्कि इसे सीधे सरकार को भेजें. ऐसे दसों संदेश कोरोनावायरस काल में मुझे मिलते रहे हैं. इंटरनेट में लगातार उपस्थिति और मेरे लेखों के कारण शायद लोग मुझे फार्मूले भेज रहे हैं या वे सोचते हैं कि मेरी राजनीतिक पहुंच अच्छी है. यदि दूसरी बात है तो यह उनकी गलतफहमी है। बहरहाल, देशभर के लोग लगातार पूछते रहे कि कोरोना से संबंधित उनके पास जो फार्मूले है उन्हें कैसे सरकार तक पहुंचाया जाए?  भारत सरकार...