Consultation in Corona Period-14
Consultation in Corona Period-14 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "गर्दन से लेकर कमर तक पूरे शरीर में ऐसी जलन होती है जैसे कि मानो किसी ने गरम अंगारे भर दिए हो।" लंदन का मेरा डॉक्टर मित्र अपनी मां का हाल बता रहा था। उसने बताया कि उसकी मां बड़ी मुश्किल से कोरोनावायरस से बची है और उससे उबरने के बाद उनकी हालत बहुत नाजुक है। उन्हें कई तरह की बीमारियां हैं जिनके लिए 14 से अधिक दवाएं 1 दिन में उन्हें लेनी पड़ती है पर सबसे बड़ी समस्या जलन की है जो किसी भी दवा से ठीक नहीं हो रही है। लंदन का यह डॉक्टर मित्र मुझे कुछ वर्षों पहले कोलकाता में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मिला था जहां हम दोनों अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित थे। उसे भारतीय पारंपरिक चिकित्सकीय ज्ञान में गहरी गहरी रुचि थी। सम्मेलन के बाद वह 1 हफ्ते तक मेरे साथ रहा और मेरे कार्यों को करीब से देखा। उसके बाद से हम लोगों के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है। लंदन में उसके पास जब ऐसे केस आते हैं जिनका कोई इलाज नहीं होता है तब उन्हें मेरे पास भेज देता हैं और पूरे समय इन केसों में रुचि भी लेता है। इस बार उसने अपनी मां की बि...