रायपुर ब्लॉगर मीट : पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त?

कल जब संजीत ने हम सब को समझाने की कोशिश की तो मैंने पहल करके पहले महेश जी और फिर अनिल जी से बात की| विवाद समाप्त हुआ| सब कुछ शांत हो गया|

आज एक और आयोजक ने पोस्ट लिखी| लगता है कुछ लोगो को यह शान्ति रास नहीं आयी और वे चाहते है कि हम लड़ते रहे| मुझे नहीं लगता कि वे अपने मंसूबे में सफल होंगे|

कल विवाद समाप्त करने की घोषणा करने वाले महोदय भी इस नयी पोस्ट में आग को हवा देते दिख रहे है| जबकि विवाद ख़त्म करने में केवल और केवल भूमिका संजीत जी की रही|

अमन पसंद लोग संजीत को एक बधाई सन्देश अवश्य भेंजे|

Comments

लगता है कि अभी हमारे दिमाग को पुराने तार जोड़ने होंगे ........!
अरे क्या भाई साहब, कहां इधर-उधर किसी की भी बात का टेंशन ले रहे हो आप, जबकि अनिल भैया से बात हो गई न आपकी, अरे क्या ये लोग अनिल भैया से बड़े हैं क्या?
जब आपकी अनिल भैया से सीधे बात हो गई तो इन लोगों की बात का क्या टेंशन लेना……बस मुस्कुरा देने का इनकी बात पे, खुद ही खामोश हो जाएंगे।

टेंशन लेने का नई, ओनली देने का मामू

;)

Popular posts from this blog

अच्छे-बुरे भालू, लिंग से बना कामोत्तेजक तेल और निराधार दावे

स्त्री रोग, रोहिना और “ट्री शेड थेरेपी”

अहिराज, चिंगराज व भृंगराज से परिचय और साँपो से जुडी कुछ अनोखी बाते