स्वाइन फ्लू (Swine Flu) और भारतीय वनस्पतियाँ
स्वाइन फ्लू (Swine Flu) और भारतीय वनस्पतियाँ - पंकज अवधिया मेक्सिको से पूरी दुनिया मे फैल रहा स्वाइन फ्लू (Swine Flu) महामारी का रुप लेता जा रहा है। 150 से अधिक लोग मेक्सिको मे मारे जा चुके है। मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्री कह रहे है कि प्रभावितो की संख्या हजारो मे हो सकती है। अभी और बुरी खबरे सुनने आम जनता को तैयार रहना चाहिये। इस बीमारी का कोई इलाज नही है। विषाणु अर्थात वाइरस से होने वाली इस बीमारी के लिये कोई भी दवा कारगर नही है। वैज्ञानिक कहते है कि वैक्सीन ही एक मात्र विकल्प है पर इसके विकास मे कम से कम छै महिने लगेंगे। तो क्या तब तक लोगो को यूँ ही कीडे-मकोडो की तरह मरने के लिये छोड दिया जाये? क्या कोई और प्रयास नही किये जाने चाहिये? ऐसे प्रयास जो भले ही प्रयोग हो और यदि लाभ न करे तो नुकसान भी न करे। यदि यह नयी बीमारी है तो क्या पुराने उपाय काम नही करेंगे? क्यो न उन पुराने उपायो को अपनाया जाये जो कि इससे मिलती-जुलती बीमारियो मे आजमाये जा चुके है? भारतीय वनस्पतियो पर वर्षो से शोध करने के बाद मुझे लगता है कि जिस तरह के लक्षण रोगी मीडिया के माध्यम से बता रहे है उसमे बहुत सी वनस्प...