स्वाइन फ्लू (Swine Flu) और भारतीय वनस्पतियाँ

स्वाइन फ्लू (Swine Flu) और भारतीय वनस्पतियाँ
- पंकज अवधिया


मेक्सिको से पूरी दुनिया मे फैल रहा स्वाइन फ्लू (Swine Flu) महामारी का रुप लेता जा रहा है। 150 से अधिक लोग मेक्सिको मे मारे जा चुके है। मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्री कह रहे है कि प्रभावितो की संख्या हजारो मे हो सकती है। अभी और बुरी खबरे सुनने आम जनता को तैयार रहना चाहिये। इस बीमारी का कोई इलाज नही है। विषाणु अर्थात वाइरस से होने वाली इस बीमारी के लिये कोई भी दवा कारगर नही है। वैज्ञानिक कहते है कि वैक्सीन ही एक मात्र विकल्प है पर इसके विकास मे कम से कम छै महिने लगेंगे। तो क्या तब तक लोगो को यूँ ही कीडे-मकोडो की तरह मरने के लिये छोड दिया जाये? क्या कोई और प्रयास नही किये जाने चाहिये? ऐसे प्रयास जो भले ही प्रयोग हो और यदि लाभ न करे तो नुकसान भी न करे। यदि यह नयी बीमारी है तो क्या पुराने उपाय काम नही करेंगे? क्यो न उन पुराने उपायो को अपनाया जाये जो कि इससे मिलती-जुलती बीमारियो मे आजमाये जा चुके है?

भारतीय वनस्पतियो पर वर्षो से शोध करने के बाद मुझे लगता है कि जिस तरह के लक्षण रोगी मीडिया के माध्यम से बता रहे है उसमे बहुत सी वनस्पतियाँ कारगर हो सकती है। फिर क्यो न इन वनस्पतियो को स्वाइन फ्लू प्रभावित रोगियो पर आजमाया जाय? मैने अपने अनुभव के आधार पर दो साधारण वनस्पतियो की सहायता से तैयार किया गया औषधी मिश्रण इस जानलेवा रोग से लडने के लिये प्रस्तुत किया है। मुझे विश्वास है कि इसके प्रयोग से न केवल इन लक्षणो की रोकथाम की जा सकती है बल्कि उन्हे दूर भी किया जा सकता है। इस औषधीय मिश्रण मे एक-एक करके 132 वनस्पतियाँ मिलायी जा सकती है। इन वनस्पतियो को मिलाने से मिश्रण की शक्ति बढती जायेगी। ये वनस्पतियाँ मेक्सिको मे उपलब्ध है। दुनिया भर मे इन्हे आसानी से आम जनता को उपलब्ध कराया जा सकता है। यह मिश्रण कैसे उन लोगो के पास पहुँचे और कैसे यह रोगियो की जान बचाने मे प्रयोग होने लगे-ये महत्वपूर्ण प्रश्न है। मै काफी समय तक इस उधेडबुन मे रहा। अंत मे मैने मेडीसीनल प्लांट वर्किंग ग्रुप की अध्यक्षा डाँ पेट्रीसिया डी-एंजीलिस को लिखा। कुछ ही घंटो मे उनका जवाब आ गया कि आप चाहे तो इस ग्रुप मे अपना सन्देश डाल सकते है। मुझे विश्वास है कि कोई न कोई रास्ता निकलेगा। मैने ग्रुप मे यह सन्देश भेज दिया

I am hearing news of Swine Flu. I am eager to extend my services for the patients sufferings from this deadly disease. Based on my experience (Not on my surveys), I want to suggest simple formulation having two herbs, available in Mexico as well as other parts of world.

I am in dilemma and searching right channel. I feel that this harmless formulation will act as preventive and also help the patients. Based on the symptoms described by the patients I am suggesting it. This basic formulation can be made more effective by adding more herbs one by one up to 132 medicinal herbs.

Dr. Patricia suggested me to post this message to MPWG group.

Please suggest proper channel.

regards

Pankaj Oudhia

इस समय मुझे “डाक्टर्स विदाउट बार्डर्स” की याद आ रही है जो पूरी दुनिया मे अपनी सेवाए देते है। पर उनके साथ मुश्किल यह है कि वे स्थानीय चिकित्सा प्रणालियो को महत्व नही देते है। वे सिर्फ और सिर्फ आधुनिक चिकित्सा के हिमायती है। अब स्वाइन फ्लू के मामले मे तो आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के पास हाल फिलहाल कोई कारगर उपाय नही है। उनके प्रयोग सफल नही है। ऐसे समय मे मै “डाक्टर्स विदाउट बार्डर्स” के ऐसे संस्करण की उम्मीद करता हूँ जो ऐसे नये रोगो से प्रभावित क्षेत्र मे बिना किसी देरी के अपने अनुभव से लोगो की जान बचाने के उत्सुक विशेषज्ञो को पहुँचा सके। मै स्वयम “साइंटिस्ट विदाउट बार्डर्स” का सदस्य हूँ पर यह काम उनके दायरे से बाहर का है।

MPWG ग्रुप मे सन्देश जाते ही लोगो की प्रतिक्रियाए दुनिया भर से आने लगी। ज्यादातर सन्देश येन-केन-प्रकारेण नुस्खे जानने के लिये भेजे गये। मसलन अमेरिका की एक दवा कम्पनी ने लिखा कि कही आपके नुस्खे मे अमेरिकन गोल्डनसील नामक वनस्पति तो नही है? किसी ने लिखा कि कही आप ने जिनसेंग का प्रयोग तो नही सुझाया है? पर किसी ने अभी तक यह नही सुझाया कि कैसे स्वाइन फ्लू से प्रभावित लोगो तक इस मिश्रण को पहुँचाया जाये या इसके वैज्ञानिक पक्ष पर चर्चा की। एक सन्देश मे कहा गया कि कितने मे आप नुस्खा बेचेंगे? आपने कीमत क्या रखी है?

मुझे इस बात का आभास है कि इस नुस्खे के सार्वजनिक हो जाने पर इसके व्यवसायीकरण मे बिल्कुल देर नही लगेगी। ज्यादातर सन्देश अभी हो रही मौतो को नजरान्दाज कर भविष्य़ के व्यापार पर आधारित है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसी व्यवस्था होनी चाहिये कि यदि कोई विश्व हित मे अपना कोई नुस्खा सार्वजनिक करता है और उससे लोगो की जान बचती है तो उसका व्यवसायिक दुरुपयोग न हो। यदि सही हाथो मे पूरे आश्वासन के साथ यह नुस्खा आम लोगो के पास पहुँचता है तो मै इसके लिये कोई कीमत न लेने का मन बना चुका हूँ पर ऐसा होने की सम्भावना कम लगती है। जिस ग्रुप मे मैने सन्देश भेजा उसमे ढेरो भारतीय भी है पर किसी ने भी रुचि नही दिखायी। भगवान न करे कि यह महामारी भारत पहुँचे। पर यदि यह पहुँच गयी तो मै इस नुस्खे को सार्वजनिक करने मे जरा भी देर नही करुंगा।

दुनिया भर से सन्देशो के आने का क्रम जारी है। यदि आपके पास भी कुछ सुझाव हो तो अवश्य सुझाये।

उपयोगी कडी

Seven days medicinal herbs based schedule/course for possible prevention of Swine Flu.

(लेखक कृषि वैज्ञानिक है और वनौषधीयो से सम्बन्धित पारम्परिक ज्ञान के दस्तावेजीकरण मे जुटे हुये है।)

© सर्वाधिकार सुरक्षित



Related Topics in Pankaj Oudhia’s Medicinal Plant Database at http://www.pankajoudhia.com



 Colocasia esculenta as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Maroro phali Toxicity (Phytotherapy for toxicity of Herbal Drugs),
Combretum latifolium as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Marvo Toxicity (Phytotherapy for toxicity of Herbal Drugs),
Commelina benghalensis as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Matari Toxicity (Phytotherapy for toxicity of Herbal Drugs),
Commelina diffusa as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Kharo Jhal Toxicity (Phytotherapy for toxicity of Herbal Drugs),
Commelina longifolia as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Kharsani Toxicity (Phytotherapy for toxicity of Herbal Drugs),
Commelina paludosa as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Khas Toxicity (Phytotherapy for toxicity of Herbal Drugs),
Commicarpus chinensis as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Khat-kachario Toxicity (Phytotherapy for toxicity of Herbal Drugs),
Commiphora berryi as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Khatari Toxicity (Phytotherapy for toxicity of Herbal Drugs),
Commiphora caudata as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Khato-palak Toxicity (Phytotherapy for toxicity of Herbal Drugs),
Consolida ambigua as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Khejari Toxicity (Phytotherapy for toxicity of Herbal Drugs),

Comments

Popular posts from this blog

अच्छे-बुरे भालू, लिंग से बना कामोत्तेजक तेल और निराधार दावे

World Literature on Medicinal Plants from Pankaj Oudhia’s Medicinal Plant Database -719

स्त्री रोग, रोहिना और “ट्री शेड थेरेपी”