अन्ध-विश्वास के साथ मेरी जंग : कुछ अनुभव -21
अन्ध-विश्वास के साथ मेरी जंग : कुछ अनुभव -21 - पंकज अवधिया अपना बागीचा दिखाते हुये मेरी एक परीचित महिला शान से विदेशो से ऊँचे दामो पर मंगाये पौधो को दिखा रही थी। तभी मेरी नजर एक ऐसे पौधे पर पडी जिसे उस घर मे बिल्कुल नही होना चाहिये जहाँ बच्चे और पालतू जानवर हो। महिला ने उस पौधे की ओर इशारा करते हुये बताया कि यह जैट्रोफा पाडएग्रिका है। यह बायोडीजल के लिये लगाये जा रहे जैट्रोफा का सुन्दर रिश्तेदार है। मैने उनसे कहा कि इसे आपके घर मे नही होना चाहिये विशेषकर लान के पास जहाँ सभी बैठते है। मेरी बात सुनकर वे बोली कि क्या आप वास्तु वाले है? वास्तु वालो ने भी हमे कई बार कहा कि इसे यहाँ से हटा दे। मैने खुलासा किया कि बहुत से विदेशी पौधे बच्चो और पालतू जानवरो के लिये नुकसानदायक होते है। इस पौधे से जो लेटेक्स निकलता है किसी भाग को तोडने से, वह यदि त्वचा मे लग जाये या आँख मे चला जाये तो समस्या हो सकती है। बडे बच्चो को तो समझाया जा सकता है पर छोटे बच्चो मे उत्सुकता कुछ ज्यादा ही होती है। वे पत्तियो को खा भी सकते है। उन्होने याद कर कहा कि एक बार मेरे छोटे ब...